कार्मल कान्वेंट में एमडी ड्रग्स का नशा: नाम बडे, अंदर नशाखोरी,कैंट पुलिस ने पकडा मामला, कक्षा 6 से लेकर 12वीं के बच्चे नशे में लिप्त मिले,पुलिस जांच में जुटी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 2, 2023, 6:05 pm

नीमच। नीमच के कार्मल कान्वेंट स्कूल का नाम यूं तो बडा है, लेकिन नशाखोरी में भी बडा नाम नीमच के कार्मल कान्वेंट स्कूल का सामने आया है। धनाढय और नौकरीपेशा वालों के बच्चे इस स्कूल में पढते है, एडमिशन से पहले यहां पर परीक्षा ली जाती है, आसानी से स्कूल में प्रवेश नहीं मिलता, लेकिन यहां पर एमडी ड्रग्स जैसा घातक नशा आसानी से मिलता है। विगत दिनों नीमच कैंट पुलिस ने यहां पर कुछ विद्वार्थियों को रंगे हाथों पकडा और नशीली सामग्री भी जब्त की, लेकिन बच्चे हाईप्रोफाईल वालों के होने के कारण मामला अभी तक ओपन नहीं किया गया है। बडे स्कूल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, स्कूल प्रबंधन तोडबटटे में लगा हुआ है कि जैसे—तैसे मामला ठंडा हो जाए। स्कूल प्रबंधन और नशेडी बच्चों के बाप पैसा बांटने में लगे हुए है। कार्मल कान्वेंट स्कूल में एमडी ड्रग्स का सेवन छोटे—छोटे बच्चे करने से यह बात तो साबित हो गई है कि बच्चों का भविष्य अंधकारमय तो है ही साथ ही जिंदगी बर्बाद हो रही है। एमडी ड्रग्स जैसे घातक नशे में लिप्त कार्मल कान्वेंट स्कूल से जनता का विश्वास उठ गया है। आने वाले दिनों में स्कूल से दाखिला लेने वाले बच्चों की संख्या भी बढना निश्चित है। वहीं दूसरी और अनुशासन और पढाई के मामले में नंबर वन का दावा करने वाले कार्मल कान्वेंट जैसी संस्था के बडे अधिकारियों को नीचले स्टॉफ पर कार्रवाई करना चाहिए।

आखिर कौन उपलब्ध करवाता है एमडी ड्रग्स— सूत्रों के अनुसार नीमच में चार—पांच लोग ऐसे है, जो एमडी ड्रग्स की सप्लाई नीमच और आसपास के क्षेत्रों में कर रहे है। खासकर युवा पीढी इसकी गर्त में पहुंच रही है और इसके नशे की लत की चपेट में है। सूत्र यह भी बताते है कि नीमच कैंट पुलिस को इन बडे माफियाओं के बारे में मालूम भी है, लेकिन बंदी सिस्टम के कारण इन पर कोई बडी कार्रवाई नहीं की जाती है। अगर पुलिस इनके खिलाफ रासुका और मकान तोडने जैसी कार्रवाई करें तो ही नीमच एमडी ड्रग्स मुक्त होगा।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved