सैनिक स्कूल का कर्नल बनकर ठग लिए 17 हजार रुपए
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 4, 2023, 5:32 pm

चित्तौड़गढ़।सैनिक स्कूल के कर्नल बनकर ठगों ने एक सीमेंट व्यापारी से 17 हजार रुपए ठग लिए। ठग ने व्यापारी से सीमेंट कट्टे मंगवाने के बहाने यह रुपए ऐंठ लिए। व्यापारी ने विश्वास कर एक ट्रैक्टर में सीमेंट के कट्टे भरकर सैनिक स्कूल भी भिजवा दिए थे। ठगों ने सीमेंट व्यापारी से 17 हजार रुपए लेने के बाद सर्वर में गड़बड़ी बताते हुए 34 हजार रुपए और मांगे थे। इस पर व्यापारी को शक हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को की। जिसके बाद साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया।

नटवर सिंह पुत्र भगवत सिंह परिहार ने बताया कि वह एक सीमेंट के व्यापारी है और उनकी दुकान मां चामुंडा मिडिग सप्लायर के नाम से गांव चितौड़ी में है। शुक्रवार को जब वह अपने दुकान पर थे, उस समय एक फोन आया। फोन पर एक व्यक्ति ने अपना नाम कर्नल लक्ष्मण सिंह बताया और कहा कि सैनिक स्कूल से बोल रहा हूं। उन्हें 50 बैग सीमेंट की स्कूल के लिए जरूरत है। रुपयों की बात होने पर उन्होंने हर बैग के लिए 345 रुपए के हिसाब से देना तय किया। इस पर नटवर सिंह ने 50 बैग भरकर एक ट्रैक्टर को सैनिक स्कूल के बाहर भेज दिया।

डबल रुपए मांगने पर हुआ शक

ट्रैक्टर के वहां पहुंचते ही व्यक्ति का कॉल आया कि गेट का पास बनाना है। उसके लिए मैं एक आर्मी चेक का स्केनर भेज रहा हूं। उस पर स्कैन करके एक रुपया ट्रांसफर करना है। इस पर नटवर सिंह ने स्केनर पर एक रुपया ट्रांसफर कर दिया। उसके बाद उनका दोबारा कॉल आया और कहा कि 17249 रुपए ट्रांसफर करना है। इस पर नटवर सिंह ने इतने ही रुपए ट्रांसफर कर दिए। ठग ने नटवर सिंह को फोन करके कहा कि अभी तक रुपए नहीं आए हैं। नटवर सिंह ने कहा कि उनके अकाउंट से रुपए कट गए हैं तो ठग ने कहा कि वह सर्वर डाउन होने की वजह से रुपए कटे होंगे, लेकिन दोबारा आ जाएंगे। फिर ठग ने नटवर सिंह से 34 हजार रुपयों की मांग की।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved