नीमच। जावद पुलिस टीम ने 2 कट्टों में भरा 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जावद पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्रवाई की है। इसमें ग्राम आटा आमरोड पर दो व्यक्ति दो कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर बाइक से राजस्थान तरफ जा रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों से नाम पता पूछा तो, उन्होंने अपना नाम पवन पिता मंगल सेन (27) ग्राम मांडा थाना रतनगढ़, शैतान पिता रामलाल दायमा (25) बसेड़ीभाटीथाना जावद जिला नीमच बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे वाले दो कट्टो में भरा कुल 30 किलोग्राम डोडाचुरा जब्त कर थाना जावद में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। गिरफ्तार आरोपीयों से डोडाचुरा के स्त्रोतों और रीसीव करने वाले आरोपीयों के संबंध में पूछताछ कर तलाश की जा रही है।