बंटी आंजना हत्याकांड का खुलासा के नजदीक,मंदसौर के पिपलियामंडी के शूटर ने चलाई थी गोली!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 6, 2023, 7:58 pm

चित्तोडगढ।  चित्तोडगढ ​जिले के निम्बाहेडा में केंसूदा निवासी बंटी उर्फ विकास ​आंजना मर्डर की गुत्थी पुलिस सुलझाने में लगी हुई है। गोलीाकांड का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था, जिसमें पैदल आए एक बदमाश ने पहले गोली दागी और बाद में दो अन्य गली से दौडकर आए। सूत्रों के अनुसार पिलियामंडी के नजदीक बही पाश्र्वनाथ के एक बदमाश का चेहरा मिलता जुलता नजर आ रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। दो अजय नाम के होने के कारण पुलिस गहराई तक पता लगाने में जुट गई है। अजय जाट के व्यक्ति की तलाश की जा रही है। चारो बदमाशों को पहचान तो लिया है, लेकिन ये पकड में नहीं आ रही है। सूत्रों का कहना है कि यह मामला जल्द ही ट्रेस होने में है, पुरानी रंजिश का पाइंट सामने आ रहा है। सीआई फुलचंद ने बताया कि पुलिस हत्याकांड की जांच पडताल में जुटी हुई है। कई टीमे बनाई गई है। बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लोगों को चिन्हित किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved