3 क्विंटल डोडाचूरा बरामद, राजस्थान रठाजना थाना पुलिस की बडी कार्रवाई, एक तस्कर को किया गिफ्तार,एमपी और राजस्थान के कई तस्कर आएंगे लपेटें में
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 7, 2023, 5:05 pm


प्रतापगढ। राजस्थान प्रतापगढ जिले के रठाजना थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन क्विंटल 16 किलो डोडाचूरा बरामद किया है। एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। एमपी और राजस्थान के कई तस्कर इस खेप में लपेटे में आने की उम्मीद है। आरोपी तस्कर से लगातार पूछताछ जारी है।प्रतापगढ़ एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा और सीओ मनीष बडगूजर के सुपरविजन और थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में रविवार को घोड़ावत फंटा पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम को देख एक बिना नंबरी बोलेरो में सवार व्यक्ति नाकाबंदी तोड़ भागने लगा। पुलिस टीम के पीछा करने पर चालक रठांजना कस्बे के आगे हनुमान मंदिर के पास बोलेरो को खेत के पास खड़ी कर खेतों में भागने लगा। जिसे टीम ने डिटेन कर लिया। गाड़ी की तलाशी में 17 प्लास्टिक के कट्टों में 316 किलो अवैध डोडा चूरा मिलने पर तस्कर दशरथ लबाना पुत्र भगतराम (37) निवासी मानपुर थाना धमोतर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved