बंटी आंजना हत्याकांड: मंत्री उदयलाल आंजना बोले मृतक बंटी पर कई प्रकरण दर्ज थे,किन लोगों ने हत्या की, पुलिस जांच में साफ हो जाएगा, भांजा दोषी निकला तो सजा मिलेगी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 8, 2023, 6:41 pm

चित्तोडगढ। मंत्री उदयलाल आंजना ने विकास उर्फ आंजना हत्याकांड को लेकर आरोप और प्रदर्शन को भाजपा नेताओं की घटिया राजनीति बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व में विकास प्रजापत की हत्या के आराेप में उनका एक भतीजा अभी जेल में है।
इस मामले में मेरा भांजा दोषी निकला तो उसे भी सजा मिल जाएगी।  निम्बाहेड़ा के फाचर अहिरान में मिशन एकलव्य समारोह में मंत्री आंजना प्रशासन गांव के संग अभियान में भूमि आबंटन और हत्या की घटनाओं को लेकर भाजपा के आरोपों पर खुलकर बोले।
उन्होंने कहा कि मृतक विकास आंजना के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं। हत्या किन लोगों ने और क्यों करवाई? यह पुलिस जांच में साफ हो जाएगा। भाजपा नेता तुरंत सड़क पर आ गए, पुलिस को जांच शुरू करने का समय भी नहीं दिया। मेरे भांजे उपप्रधान विक्रम आंजना की राजनीतिक सक्रियता और प्रभाव इनको पच नहीं रहा, इसलिए बार-बार निशाने पर लेते हैं। यदि जांच में विक्रम दोषी निकला तो उसे भी सजा हो जाएगी। आंजना ने कहा कि कुछ महीनों पहले विकास प्रजापत की हत्या के आरोप में उनका भतीजा जेल में है। विकास द्वारा बहुत प्रताड़ित करने के कारण भतीजे ने गुस्से और आवेश में आकर उससे मारपीट की। उसका हत्या करने का इरादा नहीं था पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का आरोप लगाकर उसे जेल भेज दिया। मैंने नहीं बचाया। विकास आंजना भी मेरे गांव का है। इस तरह हत्या और उसके लिए आरोप की मैं कल्पना भी नहीं कर सकता। मैं रोज एसपी से बात कर रहा हूं कि घटना का राजफाश कर उजागर करें।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved