5 लाख की फिरौती की घटना निकली झूठ, पुलिस जल्दी पता लगा लें,इसलिए पिता ने झूठी कहानी रची, सुवासरा पुलिस लापता बालक को ढूंढने में जुटी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 10, 2023, 4:44 pm

मंदसौर। सुवासरा थाना क्षेत्र के गुराडिया प्रताप में 16 वर्षीय बालक के लापता मामले में नया मोड आ गया है। पिता ने पहले पुलिस को बताया था कि  पांच लाख की फिरौती की मांग अज्ञात बदमाश ने की है, उसके मोबाइल पर पांच लाख की फिरौती का कॉल आया, बोले कि पांच लाख रूपए दो, नहीं तो तेरे बेटे को मार देंगे। जब पुलिस ने पिता की कॉल डिटेल्स ​निकाली और हर नंबर की जांच पडताल की तो पता चला कि फिरौती वाला कॉल आया ही नहीं। पुलिस पूछताछ में पिता ने बताया कि उसने फिरौती की इसलिए बताया था कि पुलिस उसके बेटे का जल्दी पता लगा ले, बेटा बिना बताएं कहीं चला गया है।
सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया कि गुराड़ियाप्रताप निवासी बद्रीलाल प्रजापति का 16 वर्षीय बेटा गायब होने की शिकायत की थी। पहले फिरोती मांगने की बात बताई, लेकिन जांच में कहीं से कहीं तक फिरोती नहीं मांगने की बात सामने आई है, पिता ने पुलिस को बताया कि उसने झूठ बोला था। पुलिस बालक को ढूंढने में जुटी हुई है।

पुलिस के सामने यह झूठी कहानी बनाई थी, जिसकी खुली  पोल—
शुरूआत में बालक के पिता बद्रीलाल प्रजापति ने बताया कि था कि गुरूवार को उसका 16 वर्षीय बेटा स्कूल जा रहा था। तभी रास्ते में कार से आए बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद मोबाइल पर फोन कर 5 लाख रुपए फिरौती मांगी। मामले की गंभीरता को लेकर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो इसमें फरियादी द्वारा बताया नंबर 9 अंक का होकर कॉल सेंटर का निकला। पूछताछ के बाद फरियादी ने अपनी गलती मानी, उन्होंने यह कहानी केवल इस स्वार्थ से बनाई थी कि उनके बेटे को जल्द से जल्द तलाश किया जा सके। थाना प्रभारी के अनुसार किशोर की तलाश की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved