दूध की कैन में भरकर ले जा रहा था डोडाचूरा, निम्बाहेडा पुलिस ने पंजाब के तस्कर को पकडा,मादक पदार्थ जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 10, 2023, 8:23 pm

चित्तोडगढ।  निम्बाहेड़ा सदर थाना अंतर्गत डीएसटी व निम्बाहेडा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दूध के कैनो में अवैध रूप से परिवहन करते 25 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित मोटरसाइकिल को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। निम्बाहेड़ा से एएसआई पुनित कुमार मय जाप्ता द्वारा निम्बाहेड़ा थाना अंतर्गत जलिया चेक पोस्ट (हाईवे) पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान नाकाबंदी नीमच की तरफ से आती हुई एक मोटरसाइकिल दिखाई दी, जिस पर चार दूध के केन लगे हुए थे। पुलिस ने मोटरसाइकिल को हाथ का इशारा देकर रुकवाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देख कर चालक मोटरसाइकिल को नीमच की तरफ घूमा कर भगाने लगा जिसे पुलिस जाप्ते ने घेरा देकर के पकड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक को भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर लगे हुए दूध के कैनों की तलाशी ली तो तीन कैनों में डोडा चूरा भरा मिला। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चालक से उक्त डोडा चूरा रखने के लिए कोई अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे में पूछा तो उसने इंकार कर दिया। पुलिस ने डोडा चूरा का वजन किया तो कुल वजन 25 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने डोडा चूरा और मोटरसाइकिल को जब्त कर चालक पंजाब के बुटेदिन चन्ना जिला जलंधर निवासी मेजर सिंह पुत्र बलवीर सिंह सिक्ख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना निम्बाहेडा पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्रवाई में निम्न टीम ने सहयोग किया।  प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह, एएसआई पुनित कुमार, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, कांस्टेबल चन्द्रकरण, मुनेंद्र, राजदीप, अजय, दुर्गा राम, दिनेश, ज्ञानप्रकाश, अमित, जगदीश व चालक कानिस्टेबल अमरपाल।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved