मंदसौर। बीते तीन दिन पहले सुवासरा थाना क्षेत्र का 16 वर्षीय बालक किशोर प्रजापति लापता हो गया था। वह स्कूल जाने की बोलकर निकला था, लेकिन घर नहीं आया। इस बीच बालक के पिता ने पुलिस को कहानी बताई थी कि पांच लाख रूपए की फिरौती की मांग की गई है और उसके बेटे का अपहरण हुआ है। पुलिस जांच में फिरौती वाली बात कहीं से नहीं आई और पिता ने पुलिस को बाद में बताया कि फिरौती की कहानी ऐसे ही बोली थी। इस बीच शुक्रवार शाम को सुवासरा के पास गणेश मगरे में बालक का शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया था। हत्या की आशंका बताई जा रही है। पुलिस बालक का शव मिलने के बाद सक्रिय हो गई है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही होगा।