मंदसौर। मंदसोर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के द्वारा गोवंश तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित गया तथा विशेष कार्य योजना बनाकर गोवंश तस्करी पर पुर्णत : अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर एवं SDOP सीतामऊ निकिता सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भानपुरा अवनीश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे भेंसोदा मंडी चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय की टीम को सफलता मिली। पैक बॉडी बोलेरों पिकअप mp 14 gc 2751 मे डबल पार्टेशन बनाकर क्रुरतापुर्वक भरकर वध हेतु ले जाने वाले 16 गोवंशो को मुक्त कराया है।
दिनांक 11- 02- 2023 को सुचना प्राप्त हुई की बोलरो पिकअप पैक बॉडी Mp 14 gc 2752 जिसमें गोवंश क्रुरता पुर्वक भरकर वध हेतु ले जाया जा रहा है जिस पर पुलिस चोकी भेंसोदा मंडी के द्वारा कार्यवाही करते हुये पांगा के पास 8 लेन रोड पर पैक बॉडी बोलरों पिक अप MP 14 GC 2752 को जप्त किया , जिसको खोलकर देखते उसमे पटिए लगाकर डबल पार्टिशन में क्रूरता पूर्वक पैर बांधकर गोवंश भरे थे जिनको मुक्त कराकर नीमथूर गोशाला भिजवाया आरोपी पिक अप चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है , पिक अप चालक के खिलाफ धारा 4,6,9 म.प्र. गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 व 11(1)(घ) पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया !
जप्त सामग्री - पैक बॉडी पिकअप MP 14 GC 2752 कीमती 7 लाख रुपए ,16 गोवंश , कुल कीमती 07,48000 /- रुपये ।
पुलिस टीमः-
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव थाना प्रभारी भानपुरा, उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी , सऊनि राजकुमार शुक्ला , सऊनि देवी सिंह डामोर , प्र आर 588 गंगाचरण , आर 851 करण गुर्जर , आर 881 धर्मेश बैरागी, frv चालक राकेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।