सोशल मीडिया पर अपलोड किया था पिस्टल का फोटो, पुलिस ने पकडा, चित्तोडगढ में गैंगस्टरों को फॉलो करने व उनकी प्रोफाइल फोटो लगाने वालों की धरपकड जारी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 13, 2023, 1:00 pm

चित्तोडगढ। चित्तोडगढ में सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों को फॉलो करने व फेसबुक तथा वाटसऐप प्रोफाइल पर उनकी फोटो लगाने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। कई ऐसे युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। निम्बाहेडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पिस्टल का फोटो अपलोड करने वाले को गिरफ्तार किया है और उससे​ पिस्टल भी जब्त की है। सीआई फूलचंद टेलर के निर्देशन में एएसआई सूरज कुमार, कांस्टेबल रतन सिंह, अमित कुमार, रणजीत, रामावतार की टीम गठित कर सोशल मीडिया पर निगरानी की गई। जिस पर रविवार को पवन कुमार वैष्णव (22) पिता हीरा लाल वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल नुमा देसी कट्टा मिला। जिसको जब्त किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया। जिसकी जांच एएसआई अंबालाल को दी गई। आरोपी को निम्बाहेड़ा के वसुंधरा पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। सीआई फूलचन्द ने बताया कि इस प्रकार गैंगस्टरों को फॉलो करने और अपने मोबाईल की डी.पी पर अवैध हथियारों, तलवारों, पिस्टलों के फोटो लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved