मंदसौर की मल्हारगढ़ थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी शख्स को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी के कब्जे से डेढ़ लाख की अवैध अफीम बरामद हुई है। मल्हारगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार एक व्यक्ति कानाखेड़ा नीमच से अफीम लेकर निकलने वाला है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने फोरलेन हाईवे खेरखेड़ा फंटा के निकट नाकाबंदी करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए की बाइक सवार शख्स को रोककर उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 1 किलो 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद हुई। बरामद की गई अफीम की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रमेशचंद्र नागदा पिता हीरालाल नागदा उम्र 41 वर्ष निवासी कानाखेड़ा नीमच का होना बताया। आरोपी ने बताया वह गांव के ही मनोहर लाल नागदा पिता मोहनलाल नागदा से अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर आया था और राजस्थान निवासी राजू मारवाड़ा नाम के शख्स को या फिर देना थी, उससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।