धनिए के बीच छिपा कर ले जा रहा था 5 क्विंटल, दो तस्कर गिरफ्तार, दो फरार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 16, 2023, 4:45 pm

मंदसौर।  सितमाउ थाना पुलिस ने एक ट्रक से 5 क्विंटल 10 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा बरामद किया है। सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा की तस्करी की जा रही मुखबिर ने यह भी बताया कि मादक पदार्थ राजस्थान से गुजरात ले जाया जा रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थानां क्षेत्र के मोरखेड़ा फंटा पर नाकाबन्दी करते हुए आयशर ट्रक क्रमांक RJ17 JA5136 को रोक कर तलाशी ली तो ट्रक में भरे धनिये के बोरो के बीच छुपा कर रखा 5 क्विंटल 10 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा बरामद किया है। मौके से पुलिस ने ट्रक चालक दिनेश पिता हरिसिंह नागर उम्र 36 निवासी लालगांव पीडावा राजस्थान, राजेन्द्र पिता मोतीलाल मेघवाल उम्र 24 निवासी ग्राम ढ़ाबला माधोसिंह थाना सुवासरा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ भवानी मंडी से लेकर आये थे और गुजरात के अहमदाबाद ले जा रहे थे। मामले में पुलिस ने डोडा चुरा उपलब्ध कराने वाले श्याम सिंह सोंधिया राजपूत निवासी मोयाखेड़ी भवानी मंडी और रमेश राठौर भवानी मंडी को भी सह आरोपी बनाते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दोनों आरोपी फरार है जिनकी तालाश की जा रही है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved