नीमच चित्तोडगढ। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की नीमच ईकाई ने 30 किलो अफीम, 8 क्विंटल डोडाचूरा,पॉलिथीन के पैकेट में भरा हुआ चार किलो साइकॉट्रॉपिक टेबलेट, 20.68 लाख रुपए, एक क्रेटा एसयूवी कार, एक मारुति स्विफ्ट कार, एक मारुति ऑल्टो कार, 3 ट्रैक्टर (2 ट्रॉली) और 4 बाइक को जब्त किया है। इसमें दो तस्कर के अलावा एक पुलिसकर्मी है, जो चित्तोडगढ लाइन में आरक्षक पद पद है, उसका नाम भेरूलाल अहीर है, जो पुलिस लाईन में तैनात था। उसे भी मौके से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि चित्तोडगढ जिले के शंभूपुरा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल हेमाराम बिश्नोई भी तस्करी में शामिल था, वह फरार है, सीबीएन ने हेड कांस्टेबल हेमाराम पर भी केस दर्ज किया है। इधर चित्तोडगढ एसपी राजन दुष्यंत ने आरक्षक भेरूलाल अहीर और हेड कांस्टेबल हेमाराम को संस्पेड कर दिया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, एमपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित कई प्रांतों के बडे तस्करों से इनके कांटेक्ट मिले है, पुलिस और तस्करों का बडा रैकेट है, कई नामी तस्कर लपेंटे में आएगा।