चित्तोडगढ। कोतवाली थाना निम्बाहेड़ा में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से 6 किलो अफीम जब्त कर बाड़मेर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली निंबाहेड़ा सीआई फूलचन्द के निर्देशन मे हैड कॉन्स्टेबल हरविन्दर सिह थाने के जाप्ता के साथ जलिया चैक पोस्ट सरहद पर नाकाबन्दी के दौरान एक स्वीफ्ट डिजायर कार को चेक करने के लिए इशारा किया, जिस पर कार चालक ने कार को रोकने के बजाय भगाने की कोशिश की, जिसको बैरियर लगा रोक कर चालक को डिटेन किया। मैाके पर पहुंच कोतवाली सीआई फूलचन्द्र टेलर थाना कोतवाली निंबाहेड़ा की ओर से कार की तलासी ली गई तो कार के आगे की दोनों गेट में जगह बना कर 4 प्लास्टिक की थैलियों में कुल 06 किलोग्राम अफीम छिपा रखी थी। मौके पर कार चालक आरोपी चाडार थाना रामसर जिला बाड़मेर निवासी 21 वर्षीय दुर्गाराम पुत्र अशोक कुमार जी पुनिया जाति जाट को गिरफ्तार किया जाकर केस दर्ज किया गया है।
विस्तृत अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में फूलचन्द पु.नि. सी आई थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, हैड कॉस्टेबल हरविन्दर सिंह, कॉस्टेबल . ज्ञानप्रकाश, हेमन्त, रतनसिंह, राकेश, अमित कुमार, झाबर मल, अमरपाल शामिल रहे।