756 किलो डोडाचूरा बेंंगू क्षेत्र में बरामद, दो जगह कार्रवाई में पिकअप, फार्चूनर कार से मादक पदार्थ जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 18, 2023, 10:58 am

चित्तोडगढ।
बेगूं क्षेत्र के बलवंत नगर चौराहे और मेनाल के पास गुरुवार रात को जिले की DST टीम और बेगूं पुलिस ने मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत 2 संयुक्त कार्रवाई की। कुल 756 किलो 640 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया। मौके से 1 पिकअप और 1 फार्च्यूनर कार जप्त किए। दोनों कारवाई में आरोपी भाग निकले।
एसपी राजन दुष्यंत ने  जिले के डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत मय टीम और बेगूं पुलिस ने हाईवे 27 पर बलवंत नगर चौराहा पर नाकाबंदी की। गांव आंवलहेड़ा की तरफ से आते पिकप को रुकवाया। पुलिस को देख चालक पिकअप को कोटा हाईवे रोड की ओर तेज गति से भगाने लगा। पुलिस ने करीब 4 किलोमीटर पीछा किया। रात के अंधेरे में गांव गोरला के पास हाईवे किनारे पिकअप खड़ी कर आरोपी भाग निकला। पुलिस ने भागते चालक का भी पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं लगा।

27 कट्टों में भरा मिला अवैध डोडा चूरा

डीएसटी टीम प्रभारी भवानी सिंह राजावत और बेगूं थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल, सब इंस्पेक्टर अजयराज सिंह की मौजूदगी में पिकप की तलाशी ली। प्लास्टिक के 27 कट्टों में भरा हुआ 553 किलो,910, ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया।

फॉर्च्यूनर कार से बरामद किया 202 किलो डोडा चूरा

इसी तरह जोगणिया माताजी से मेनाल की ओर जाने वाले रोड पर पुलिस ने कार्रवाई की। फॉर्च्यूनर गाड़ी का पीछा किया तो चालक जंगल में सुनसान जगह गाड़ी को छोड़कर कर मौके से फरार हो गया। कार की तलाशी ली तो प्लास्टिक के 17 कट्टों में भरा 202.730 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया।

कारवाई में यह टीम रही मौजूद

डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत, बेगूं थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल, सब इंस्पेक्टर अजयराज सिंह एएसआई हंसराज, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल चन्द्रकरण, मुनेंद्र,राजदीप, दुर्गा राम, सीताराम, धर्मेंद्र, गोविंद, दीपक, श्रीभान, चालक फोरूलाल कारवाई में मौजूद रहे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved