प्रतापगढ। पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार की डिग्गी में भरा 35 किलो डोडाचूरा जब्त किया। वहीं, एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया। यह डोडा चूरा आरोपी प्रतापगढ़ से खरीद कर लाया था और भीलवाड़ा की तरफ सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था। उसकी एक दुकान है, जहां वह बेचने का काम करता है। मामला गंगरार थाना क्षेत्र का है। थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि शनिवार रात को उनके नेतृत्व में एएसआई अमीचंद, हेड कांस्टेबल युवराज सिंह, कॉन्स्टेबल सुभाष, कुंजीलाल और भेरूलाल एक साथ थाने से रवाना होकर सभी चौकियों के पास गश्त लगा रहे थे। इस दौरान उनकी स्पीड भी काफी कम थी। पुलिस की गाड़ी गंगरार की तरफ जा ही रही थी कि पीछे से एक कार अचानक आई और अपनी स्पीड कम करते हुए वापस मुड़कर जाने लगी। पुलिस को इस पर शक हुआ। इसलिए पुलिस ने भी अपनी कार को गाड़ी को मोड़ कर कार के आगे लगा दिया। पुलिस को देखकर कार के ड्राइवर ने गाड़ी रोक कर नीचे उतर कर भागने लगा। इस पर थाना अधिकारी और जाब्ता ने उसे पकड़ लिया।
भीलवाडा में दुकान पर बेचता है डोडचूरा—
पुलिस की पकड़ में आते ही आरोपी घबरा गया था। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली तो उसके गाड़ी की डिग्गी में तीन काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे मिले। खोलकर देखा तो उसमें डोडाचूरा भरा हुआ था। तौल करने पर 35 किलो डोडाचूरा मिला। आरोपी ने अपना नाम कोटडी, भीलवाड़ा निवासी सुनील (42) पुत्र कैलाश काबरा बताया। पुलिस ने आरोपी सुनील काबरा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह यह डोडाचूरा प्रतापगढ़ से बढ़कर खरीद कर लाया था और भीलवाड़ा लेकर जा रहा था। उसकी खुद की एक दुकान है, जहां वह यह डोडाचूरा बेचता है। इससे पहले भी आरोपी दो तीन बार डोडाचूरा भीलवाड़ा लेकर जा चुका है