ढाबे का नाम जोधपुर—बाडमेर रखा,ताकि अफीम,डोडाचूरा खरीदने वाले तस्कर समझ सके, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजाब,जोधपुर, हरियाणा नाम से संबंधित ढाबे बन रहे है तस्करी का केंद्र
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 19, 2023, 6:57 pm

चित्तोडगढ। नेशनल हाईवे किनारे लगे ढाबों पर मादक पदार्थों की तस्करी होना आम बात हो गई है। सीबीएन द्वारा तीस किलो अफीम व आठ क्विंटल डोडाचूरा के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए है। आरोपी का एक ढाबा था, जहां पर मादक पदार्थों की तस्करी होती थी, ढाबे का नाम चौधरी होटल जोधपुर—बाडमेर इसलिए रखा ताकि अफीम, डोडाचूरा खरीदने वाले लोग समझ सकें कि यहां पर मॉल मिलता है। इससे यह साबित होता है कि पंजाब, हरियाणा, बाडमेर, जोधपुर सहित ऐसे  नाम वाले ढाबे संचालित होते है, इनके नाम रखने के पीछे शुद्ध रूप से मादक पदार्थ का ठिकाना समझाना रहता है। आपकों बता दें कि नीमच—मंदसौर, चित्तोडगढ महू—नीमच हाईवे पर ऐसे मिलते—जुलते नाम के कई ढाबें है, जहां पर तस्करी होती है।
सीबीएन टीम ने गिरफ्तार दो भाई कालूलाल व रमेश उर्फ रामेश्वर पुत्र माेतीलाल अहीर और पुलिस कांस्टेबल भैरुलाल पुत्र शंकरलाल अहीर को एनडीपीएस कोर्ट-1 चित्तौड़गढ़ में पेशकर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। कड़ी पूछताछ हुई तो तस्करों का बड़ा नेटवर्क और सिस्टम उजागर हो सकता है। क्योंकि आरोपियों के यहां से 30 किलो अफीम और 8 क्विंटल डोडा चूरा के साथ 4 किलो संदिग्ध नशीली दवाइयां और बड़ी मात्रा में नकदी के साथ अवैध मादक पदार्थों की पैकिंग और सप्लाई का ऐसा तामझाम मिला। टीम ने चकतिया में दो मंजिला मकान के साथ मंगलवाड़-चित्तौड़ हाईवे पर ढाबे पर भी सर्च की। बताया गया कि चार भाइयों के इस परिवार के पास पहले कई ट्रक थे, जो दिल्ली-मुंबई के बीच चलते थे। तस्करी की शुरुआत तभी हो गई थी। ट्रकों में अन्य माल की आड़ में अफीम, डोडाचूरा भी बाहर जाने लगा। ट्रांसपोर्ट कारोबार में घाटा होने पर बाद गांव से करीब दो किमी दूर हाईवे पर ढाबा खोल लिया। जो मादक पदार्थ सप्लाई और सौदेबाजी का केंद्र बन गया।सीबीएन कार्रवाई में आरोपियों के साथ एक अन्य कांस्टेबल हेमाराम पुत्र छोगाराम विश्नोई का नाम भी सामने आया। वो जोधपुर जिले के लूनी थानांतर्गत रोहिचाकला गांव निवासी है। गिरफ्तार कांस्टेबल भैरुलाल अहीर चकतिया गांव का होकर इस परिवार का पड़ोसी है। माना जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी जोधपुर निवासी इस कांस्टेबल के जरिये मारवाड़ के तस्करों से संपर्क में है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved