आईशर कंटेनर से 9 क्विंटल डोडाचूरा जब्त, जोधपुर जिले के दो तस्कर गिरफ्तार,पूछताछ जारी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 20, 2023, 1:37 pm

चित्तोडगढ। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक आईशर कंटेनर से 9 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचुरा जब्त कर जोधपुर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतावल सीआई फूलचन्द निंबाहेड़ा के निर्देशन में हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह मय जाप्ता के जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक कनटेनर को चेक करने के लिए इशारा किया तो कन्टेनर को रोक चालक और उसका साथी कनटेनर की फाटके खोल भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस जाब्ता द्वारा घेरा देकर डिटेन किया गया। कंटेनर मे अवैध मादक पदार्थ की संभावना होने से हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह ने सीआई निम्बाहेडा फूलचन्द टेलर को सूचना दी, जिस पर सी आई थाना कोतवाली निम्बाहेडा मय जाप्ता के मोके पर पहुच नियमानुसार डिटेन किए हुए कनटेनर की तलाशी ली गई।
बॉडी के उपर आगे की तरफ केबिन के पास स्कीन बनी हुई, जिसको चैक किया गया तो अन्दर 49 प्लास्टिक के काले और सफेद कट्टे, जिनमें 9 क्विंटल, 49 किलो, 800 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ पाया। जिस पर उक्त डोडा चुरा एवं कन्टेनर को जब्त कर चालक जोधपुर के केरीयों की ढाणी थाना बिलाडा निवासी 58 वर्षीय हनुमानराम पुत्र जेताराम बिशनोई और उसका साथी पलासनी की ढाणी थाना डागियावास जिला जोधपुर निवासी 45 वर्षीय पेमाराम पुत्र भागचन्द विशनोई को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved