मंदसौर कलेक्टर गौतमसिंह का स्थानांतरण, दिलीप कुमार यादव होंगे नए कलेक्टर
Reporter : dashpur live desk
Updated on: February 20, 2023, 6:12 pm
मंदसौर। मंदसौर कलेक्टर गौतमसिंह का तबादला आदेश सोमवार को जारी हो गया है। गौतमसिंह को मंडी बोर्ड भोपाल भेजा गया है वहीं भोपाल के अतिरिक्त कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को मंदसौर कलेक्टर बनाया गया है। श्री यादव वर्ष 2014 आईएएस बैच के है।