3 क्विंटल डोडाचूरा जब्त, लग्जरी कार छोड भागा तस्कर, चित्तोडगढ जिले से मारवाड में होना थी डोडाचूरा की सप्लाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 21, 2023, 7:50 pm


उदयपुर। बेकरिया थाना पुलिस ने एक कार से 3 क्विंटल 10 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस को देखकर आरोपी झाड़ियों के पास कार को खड़ी करके फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने एक कार से 3 क्विंटल 10 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस को देखकर आरोपी झाड़ियों के पास लग्जरी कार को खड़ी करके फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
बेकरिया थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया- एसपी विकास शर्मा के निर्देश पर मादक पदार्थों के परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को नाकाबंदी की गई थी। पुलिस नाकाबंदी को देखकर गुजरात नंबर की एक कार उदयपुर की तरफ से आ रही थी। पुलिस ने उसे रुकवाने का इशारा किया तो उसने पहले ही गाड़ी रोक कर यू टर्न मोड लेकर भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार चालक लगातार भगाता रहा। पिलका कट के पास कार खड़ी मिली, जिसे ड्राइवर छोड़कर फरार हो गया था। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में 21 अलग-अलग कट्टों में 3 क्विंटल 11 किलो डोडा चूरा भरा था। पुलिस ने इस दौरान आसपास की पहाड़ी पर तलाश की मगर कार चला रहे व्यक्ति का पता नहीं चल सका। इस पर पुलिस ने कार को जब्त कर थाने पहुंचाया। माना जा रहा है कि चित्तौड़गढ़ जिले से मारवाड़ की तरफ यह माल भेजा जा रहा था। पुलिस के पकड़े जाने के डर से कार को वहीं छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved