तस्करी का नया तरीका जानकर हैरान रह जाएंगे आप:पिकअप के चैंबर में बना रखी थी गुप्त जगह, 240 किलो डोडाचूरा मिला, नीमच जिले के तीन तस्कर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 21, 2023, 8:27 pm

चित्तोडगढ।  सदर थाना पुलिस ने 240 किलो डोडाचूरा जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ पुलिस ने दो बोलेरो पिकअप गाड़ी, एक कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। डोडाचूरा की कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है। खास बात यह है कि इस बार तस्करों ने दोनों पिकअप गाड़ियों में नए तरीके से स्कीम बनाकर यह डोडाचूरा लेकर जा रहे थे। कार दोनों पिकअप गाड़ियों को एस्कॉर्ट के रही थी, ,जबकि कार को मोटरसाइकिल एस्कॉर्ट कर रहा था।
थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा ने बताया कि सदर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम संयुक्त रूप से हाईवे रोड पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान कोटा की तरफ से एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को जैसे ही रुकवाया, उसका ड्राइवर घबरा गया। कार के जस्ट पीछे आ रही दो पिकअप गाड़ियों को भी रूकवाया गया। दोनों पिकअप गाड़ियों को जब चेक किया गया तो वह पूरी तरह खाली मिली लेकिन पिकअप का फर्श सामान्य पिकअप से थोड़ा सा ऊपर की और उठा हुआ था।
पिकअप को कार और कार को मोटरसाइकिल कर रहा था एस्कॉर्ट—
पुलिस को कार चालक जावद, नीमच, एमपी निवासी दिलखुश पुत्र रामेश्वर गायरी और दोनों पिकअप चालकों जावद, नीमच, एमपी निवासी रामकिशन पुत्र मदनलाल भील, शौकीन पुत्र हिम्मतलाल भील पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान तीनों ने ही एक दूसरे को पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस ने तीनों का मोबाइल चेक किया।
तब इस बात की जानकारी हुई कि तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और लगातार एक दूसरे से बातचीत भी कर रहे हैं। सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो कार ड्राइवर ने बताया कि वह दोनों पिकअप गाड़ियों को एस्कॉर्ट कर रहा था। लेकिन कार को भी एक मोटरसाइकिल एस्कॉर्ट कर रहा था। पुलिस तुरंत मोटरसाइकिल सवार रेवलिया, भदेसर निवासी रतनलाल पुत्र मिट्ठू लाल गायरी की तलाश में गई और उसे पकड़ कर डिटेन कर पूछताछ की।
लोहे के पाइप से बॉडी को किया ऊंचा तो नीचे मिला डोडाचूरा—
गाड़ियों को पुलिस सदर थाने में लाने के बाद अच्छे से चेक किया। एक पिकअप गाड़ी में पीछे की तरफ लोहे का एक बड़ा पाइप रखा हुआ था। पुलिस में पिकअप गाड़ी के ऊंचे हो रहे बॉडी को ऊपर किया तो नीचे एक स्कीम बना बनी हुई थी। इसके अंदर काले और कॉफी रंग के प्लास्टिक के कट्टे पड़े हुए थे। कट्टों को खोलकर देखा तो डोडाचूरा भरा हुआ था। तौल करने पर 240 किलो डोडाचूरा पाया गया। पुलिस डोडाचूरा और चारों कारों को जब्त कर चारों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। इस डोडाचूरा की कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved