नयागांव बार्डर पर पुलिस ने पकडी राजस्थान की अवैध शराब, पायलेटिंग करने वाला भागा, स्वीफ्ट कार जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 23, 2023, 5:41 pm

नीमच। नीमच जिले की सीमा से राजस्थान सटा होने के कारण​ जिले में राजस्थान से अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा ने दिशा—निर्देश जारी रख रखे है। जावद पुलिस ने राजस्थान से एमपी में खपाने के लिए आ रही अवैध शराब की खेप पकडी है। एक स्वीफ्ट कार से करीब 16 पेटी देशी राणा ब्रांड की शराब जब्त की है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम नरेंद्रसिंह निवासी सगराना है। जबकि बाइक से पायलेटिंग कर रहा कानसिंह पिता लालसिंह निवासी सकराना फरार हो गया है।
मिली जानकारी अनुसार मुखबिर सूचना पर नयागांव रेलवे फाटक के पास नाकेबंदी के दौरान जावद थाने में पदस्थ एसआई बिसेन, हेडकांस्टेबल सौरभ सेंगर व उनकी टीम ने स्वीफ्ट कार क्रमांक एमपी 45 सीए 0901 को रोका। जिसकी तलाश ली तो 16 पेटी राजस्थान की राणा ढक्कन ब्रांड की अवैध शराब मिली। मौके से नरेंद्रसिंह को गिरफ्तार किया, उसने पूछताछ में बताया कि साथ में आगे कानसिंह बाइक से पायलेटिंग करते हुए चल रहा था, जो भाग गया। राजस्थान से अवैध रूप से शराब लाकर वे नीमच जिले में बेचते थे। आरोपी से पूछताछ जारी है। जहरीली शराब तो नहीं, इस​के लिए सेंपल लिए गए है। आरोपी कई बार नीमच जिले में सप्लाई कर चुका है। लगातार उससे पूछताछ जारी है।

निम्बाहेडा शराब दुकान से लाए थे अवैध शराब—ठेकेदार रतनलाल आंजना ने भराई थी शराब—
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी निम्बाहेडा के नरसिंहगढ ​इलाके में स्थित कंपोजिट शराब दुकान से 16 पेटी अवैध शराब लाए थे। ठेकेदार रतनलाल आंजना नि वासी मरजीवी ने उक्त शराब भरवाई थी। यह दुकान प्रियंका निलेश खटिक निवासी बम्बोरी और रतनलाल आंजना के नाम से है। इस शराब ठेके की आड में अवैध रूप से शराब बेचने का काम भी बदस्तूर जारी है। रतनलाल आंजना को निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस ने 35 पेटी अवैध शराब के साथ पूर्व में भी पकडा था।

बचने के लिए नेताओं से लगवा रहा है रतनलाल आंजना मोबाइल—
 सूत्रों ने बताया कि रतनलाल आंजना निवासी मरजीवी राजस्थान का नाम इसमें सामने आया है। बचने के लिए नेता​ नगरी शुरू कर दी है। इधर सगराना के नामदज आरोपियों को बचाने के लिए भी तोडबटटे की खबर सामने आई है। भाजपा नेताओं से एप्रोच लगाकर मामले को रफा—दफा करवाने के प्रयास किए गए है, लेकिन ईमानदार पुलिस अधिकारी ने ऐसे दलाल नेताओं के कॉल कट कर दिए।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved