5 किलो अफीम जब्त, चित्तोडगढ पुलिस ने एक सप्ताह में तीसरी कार्रवाई, पहले 5 किलो अफीम, फिर 240 किलो डोडाचूरा और अब बडी कार्रवाई, तस्करों में हडकंप
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 24, 2023, 6:46 pm

चित्तोडगढ। चित्तोडगढ पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इसी सप्ताह तीसरी बडी सफलता हासिल की है। इसमें पांच किलो अफीम के साथ नीमच जिले के तस्कर को पकडा है। पहले पुलिस ने पांच किलो अफीम पकडी थी और फिर 240 किलो डोडाचूरा और अब बडी सफलता। लगातार पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हडकंप मच गया है।
थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ कोटा हाईवे चित्तौड़गढ़ कोटा हाईवे रोड़ पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान कोटा की तरफ से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी। गाड़ी को रोका तो ड्राइवर काफी घबरा गया। दोनों से नाम पूछा गया तो ड्राइवर ने अपना नाम शंभूपुरा निवासी चरण सिंह पुत्र हरिसिंह राजपूत और पास में बैठे साथी व्यक्ति ने अपना नाम नीमच, एमपी हाल गांधीनगर निवासी शाहरुख पुत्र मोइनुद्दीन खान बताया। कार चेकिंग की गई तो उसमें से पांच किलो अफीम मिली। पुलिस ने लाइसेंस के बारे में पूछा तो आरोपियों ने नहीं होना बताया। पुलिस ने अफीम और गाड़ी जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार के लिया। जब्त की हुई अफीम की कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपए की बताई जा रही है। कार्रवाई वाले टीम में हेड कॉन्स्टेबल शिवलाल, कॉन्स्टेबल सुरेंद्रपाल, भजनलाल, बलवंत सिंह, हेमव्रत सिंह, मनोहर सिंह शामिल थे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved