नीमच। सिंगोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलस्वां घाट तिसरा आटा (मोड़) मुखबिर की सूचना पर सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार वाहन (आरजे 37 सीए 0725) रोक कर तलाशी लेने पर 3 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा छिलका कुल 65 किलोग्राम सहित वाहन को जप्त किया है। वहीं, आरोपी करण रेबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी करण रेबारी के विरूद्ध थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 36/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी से जब्त मादक पदार्थ के स्त्रोत और खपत व कहां से लाना के जाने के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है