रतनगढ पुलिस को मिली सफलता, जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 25, 2023, 6:22 pm

नीमच।  पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में आरोपीयों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुदरसिंह कनेश तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक श्री शिवकुमार यादव एंव उनकी टीम द्वारा थाना रतनगढ के अपराध क्रमांक 23/2023 धारा 307,294 भादवि में आरोपी मोहम्मद आफताब उर्फ गोलू पिता असलम खांन उर्फ मोहम्मद असलम खांन पठान मुसलमान उम्र 22 साल निवासी नई आबादी जाट थाना रतनगढ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 24.02.2023 को कस्बा जाट में मोटर सायकल रास्ते में खडी करने की बात को लेकर आरोपी मोहम्मद आफताब उर्फ गोलू पिता असलम खांन उर्फ मोहम्मद असलम खांन पठान मुसलमान उम्र 22 साल निवासी नई आबादी जाट थाना रतनगढ के द्वारा लोहे के धारदार पाईप से फरियादी पर जानलेवा हमला कर गंभीर चोटे पहुचाकर मौके से फरार हो गया था, फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी मोहम्मद आफताब उर्फ गोलू के विरुद्व थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 23/2023 धारा 307,294 भादवि के तहत पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 25.02.2023 को आरोपी मोहम्मद आफताब उर्फ गोलू पिता असलम खांन उर्फ मोहम्मद असलम खांन पठान मुसलमान उम्र 22 साल निवासी नई आबादी जाट थाना रतनगढ को मुखबीर सूचना पर से गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक निरीक्षक श्री शिवकुमार यादव, चौकी प्रभारी जाट उनि श्री आर. के. सिंगावत एंव उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved