मंदसौर। नाहरगढ थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपिपल्या के भाजपा नेता एवं पूर्व सरपंच श्यामलाल पाटीदार व लल्लूराम पाटीदार को आज रविवार को राजस्थान की पाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बल के साथ गांव में पुलिस ने दबिश दी और इन्हें धर दबोचा। बताया जा रहा है कि एनडीपीएस एक्ट के पुराने मामले में ये फरार चल रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में हडकंप मच गया है। क्योंकि भाजपा नेता श्यामलाल पाटीदार गांव में रसूख रखता है और कई भाजपा नेताओं से भी उसके संबंध बताए जा रहे है, ऐसी स्थिति में बचने के प्रयास भी किए जा रहे है।