मंदसौर। नारायणगढ पुलिस ने विगत दिनों एक किलो 30 ग्राम अफीम के साथ अचलपुरा मनासा निवासी अर्जुन पिता सुरेशचंद्र मेघवाल ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह नीमच जिले के एक तस्कर से उक्त अफीम लाया था और मंदसौर में देना थी। दो दिन की पूछताछ में उसने मंदसौर जिले में अफीम देने वाले का नाम भी बताया है, पुलिस ने लेने वाले और देने वाले का इसलिए खुलासा नहीं किया है, कि ताकि वे फरार न हो जाए, पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।