नीमच। म0प्र0 शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाये जा रहै अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व नशे की रोकथान हेतु चलाये जा रहै विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैद्य मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच दरसिंह कनेश व एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में मनासा पुलिस टीम द्वारा अवेध मादक पदार्थ अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 26.02.2023 को थाना मनासा पर पदस्थ सउनि0 रमेश मोरी को उनके मुखबिर ने सूचना दिया कि डिकेन भैरूबावजी के पास बावडा रोड मनासा से एक व्यक्ति मोटर सायकल से अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर जाने वाला है मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए डिकेन भेरूबावजी के पास बावडारोड मनासा पर मोटर सायकल स्प्लेंडर एमपी 44 एमएस 4184 के चालक आरोपी गोपाल पिता नारायण बंजारा उम्र 30 साल नि0 रायसिंगपुरा थाना नीमच सिटी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 2 किलो 300 ग्राम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से अफीम के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपीं को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जावेगा।
जप्त सम्पत्ती - 01. दो किलो तीन सो ग्राम अवैध अफीम किमती 25000 रूपये
02. एक स्प्लेंडर मोटर सायकल एमपी 44 एमएस 4184 किमती 40 हजार
03. एक स्क्रीन टच मोबा. व एक किपेड मोबा. किमती 12000 रू
गिरफ्तार आरोपी- 01 गोपाल पिता नारायण दायमा बंजारा उम्र 30 साल नि0 रायसिंगपुरा थाना नीमच सिटी जिला नीमच
सराहनीय कार्य- इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व टीम सउनि0 रमेशचंद्र मोरी, प्रआर नरेन्द्र नागदा, आर लोकेश चोधरी, आर पंकज भलवारा, आर अनिल धाकड, सेनिक घनश्याम का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।