नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा के निर्देशन में नीमच जिला पुलिस गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए तत्पर है। कल भादवामाता से कार्तिक पिता सत्यनाराण बंजारा उम्र 4 वर्ष निवासी लोढाखेडा गायब हो गया था। बालक के पिता सत्यनारायण को पवित्र जल से स्नान करवाने के लिए परिजन ले गए थे, बच्चा गार्डन में खेल रहा था, इतनी ही देर में बच्चा गायब हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चार वर्षीय बालक को ढूंढ निकाला है। दिलीप पिता भागीरथ खारौल को मंदसौर जिले के अमलावद गांव से पकडा। वहां पर आरोपी ईंट भटटे पर काम करता है। वह उज्जैन जिले के बडनगर खरसौद का रहने वाला है। नीमच सिटी पुलिस बालक को लेकर थाने लेकर आ रह ही है। बच्चा चोरी की गैंग का खुलासा हो सकता है।