14 क्विंटल डोडाचूरा जब्त, एमपी से खरीदकर मारवाड में उंचे दामों में बेचते, चित्तोडगढ जिले में पकडाए 2 तस्कर,पूछताछ जारी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 28, 2023, 8:19 pm


चित्तोडगढ।  चित्तौड़गढ़ की निकुंभ पुलिस ने NDPS की कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 14 क्विंटल 44 किलो डोडाचूरा जप्त किया गया। आरोपी ट्रक में मवेशियों को खिलाने की चूरी की आड में डोडाचूरा लेकर जा रहे थे।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि मंगलवार को निकुंभ थाना अधिकारी यशवंत सोलंकी मय जाब्ता मंगलवाड़ निंबाहेड़ा स्टेट हाईवे पर मालनखेड़ी गांव के पास नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान एमपी की तरफ से एक टाटा एलपीटी ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की नाकाबंदी देख ड्राइवर और उसका साथी ट्रक को भगा ले जाने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तुरंत ट्रक के आगे बैरिकेट्स लगा दिए, जिसके बाद ट्रक को रोक कर पुलिस ने भागने का कारण पूछा तो दोनों ही कोई जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 76 कट्टो में मवेशियों को खिलाने की चूरी रखा हुआ मिला।
संदिग्ध लगने पर जब ट्रक की तलाशी ली गई तो चूरी के नीचे डोडा चूरा भरा हुआ था। तौल करने पर 14 क्विंटल 44 किलो डोडाचूरा भरा हुआ मिला। ड्राइवर ने अपना नाम पचपदरा, बाड़मेर निवासी हनुमाना राम (38) पुत्र वीरधाराम जाट और उसके साथी ने अपना नाम गीदा, बाड़मेर निवासी धनाराम पुत्र वीरेंद्र सिंह जाट बताया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह डोडाचूरा वह एमपी से खरीद कर आगे मारवाड़ की ओर ले कर जा रहे हैं। दोनों सिर्फ कैरियर बनकर ही काम करते हैं और डोडाचूरा सप्लाई करते हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, विकास, सुनील, अरविंद, खेमाराम, विरमाराम, प्रकाश चंद्र आदि शामिल थे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved