साइबर एक्सपर्ट टीआई योगेंद्रसिंह सिसौदिया ने धर दबोचा बैंक घोटाले के आरोपी को, पूछताछ जारी, मामला— एचडीएफसी नीमच बैंक में हुए 6.5 करोड का
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 1, 2023, 8:37 pm


नीमच। नीमच कैंट टीआई योगेंद्रसिंह सिसौदिया की पूरे प्रदेश में साइबर एक्सपर्ट के रूप में ख्याति है। वे ऐसे मामले चुटकी में हल कर देते है। नीमच में एचडीएफसी बैंक मे हुए साढे छह करोड के घोटाले के आरोपी रीतेश ठाकुर को टीआई श्री सिसौदिया ने धर दबोचा है। टीआई योगेंद्रसिंह सिसौदिया स्वयं इस मामले की जांच कर रहे है और वे टेक्निकल रूप से इस  तरह की जांच में परिपक्व है। ऐसे में बैंक में हुए घोटाले की परतें जल्द ही खुलने वाली है और इस घोटाले की लिंक में कौन—कौन शामिल है, जल्द ही खुलासा होगा। 24 फरवरी को बैंक की ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ था। इसके बाद केंट थाने पर रीजनल मैनेजर की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 110/23, भादसं की धारा 409 के तहत प्रकरण पंजीकृत किया था।
प्रकरण की जांच में सामने आया था कि कर्मचारी रितेश ठाकुर ने बैंक में हेराफेरी की थी। हेराफेरी की रकम में से करीब 1 करोड़ 60 लाख 64 हजार रूपए जमा भी करवा दिए थे। वहीं शेष रकम 4 करोड़ 55 लाख 57 हजार रूपए का गबन किया था। इस पूरे मामले को कैंट पुलिस ने गंभीरता से लिया और मुख्य आरोपी की तलाश शुरू की है। इसके बाद पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved