50 किलो अफीम जब्त, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की उदयपुर जिले में बडी कार्रवाई, एमपी और राजस्थान के 5 तस्कर गिरफ्तार,कई आएंगे लपेंटे
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 2, 2023, 6:51 pm

उदयपुर। उदयपुर जिले के कानोड़ क्षेत्र में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने  एक घर से करीब 50 किलो अफीम बरामद की हैं। टीम ने बरामद अफीम को जब्त कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया, जो मध्यप्रदेश और राजस्थान के रहने वाले है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
उदयपुर जिले के कानोड़ क्षेत्र में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने संदिग्ध घर से करीब 50 किलो अफीम बरामद की हैं। टीम ने बरामद अफीम को जब्त कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स नीमच के अधिकारियों ने कानोड़ के सारंगपुरा गांव में दबिश दी। मुखबीर के जरिए मिली विशेष खुफिया सूचना के आधार पर एक संदिग्ध घर की तलाशी ली गई। इसके बाद तलाशी के दौरान घर से 6 बाल्टियों में रखी कुल 50.220 किलोग्राम अफीम जब्त की। सीबीएन की टीम ने गिरफ्तार तस्करों से जुडे हुए तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बडा तस्करी गिरोह संचालित हो रहा था, इससे कई तस्कर अनेकों प्रदेशों के जुडे हुए है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved