नीमच। नीमच में स्थित एचडीएफसी बैंक में करीब साढे छह करोड का घोटाला करने वाले आरोपी रीतेश ठाकुर को नीमच कैंट टीआई योगेंद्रसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में गिरफ्तार किया था, आरोपी को आज कोर्ट पेश किया गया, जहां से सात दिन का पुलिस रिमांड मिला है, पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी कि आखिर उसने इतनी बडी रकम का घोटाला कैसे किया और कौन—कौन इस घोटाले में लिप्त है। घोटाले कर निकाली गई राशि कहां—कहां रखी है और क्या—क्या खरीदा है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही आरोपी ने नीमच में नया मकान लिया था। वैसे आरोपी जबलपुर का रहने वाला है, वहां पर क्या—क्या प्रापर्टी उसके नाम से है। पुलिस जानकारी जुटा रही है।
10 हजार का किया था एसपी सूरजकुमार वर्मा ने ईनाम घोषित—
एसपी सूरज कुमार वर्मा ने आरोपी बैंक कर्मचारी रितेश ठाकुर की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की तलाश में दमोह और जबलपुर भी टीम भेजी गई थी। पुलिस टीम ने आरोपी के दोनों ठिकानों पर दबिश दी थी परंतु आरोपी दोनों ही ठिकानों पर नहीं मिला। आरोपी की मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर उससे पकडने में सफलता मिली है।