चित्तोडगढ। मध्यप्रदेश और राजस्थान में अफीम के खेतों से डोडे चोरी की वारदातें बढ रही है। नीमच और चित्तोडगढ में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे है। किसान रातभर चौकीदारी कर रहे है। फिर भी अलसुबह किसान गहरी नींद में होते है, तब बदमाश खेतों में धावा बोलकर डोडे चुरा रहे है। चित्तोडगढ जिले के ग्राम गोपालपुरा में खेत में डोडा चोरी करने आए चार बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड लिया और उसकी जमकर धुनाई कर डाली। आरोपी का नाम नगजिया पिता कानिया कंजर निवासी जोधा पटेल है। मारपीट से आरोपी घायल हो गया है, उसे प्राथमिक उपचार के बाद चित्तोडगढ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार जारी है। ठीक होने के बाद उसके अन्य साथियों के बारे में पुलिस पडताल करेगी। ग्रामीणों की सक्रियता से डोडा चोरी की घटना न हो सकी, एक तरह से यह घटना डोडा चुराने वालों के लिए सबक है।