मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अनुराज सुजानिया के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोतमसिंह सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतनामसिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली मंदसौर निरीक्षक अमित सोनी के कुशल निर्देशन मे दिये गये दिशा निर्देशो से उनि भारत भाबर एवं टीम द्वारा मुखबिर सुचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ 2 किलो 700 ग्राम अफीम व एक विवो कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल जप्त किया गया ।
कार्य का विवरणः. दिनांक 04 मार्च 2023 को उनि भारत भाबर को मुखबीर सुचना पर काकर्यवाही कर नाका नंबर 10 महु नीमच रोड़ पर से एनण्डीण्पीण्एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी रामचन्द्र खीचड़ पिता हरिकिशन विश्नोई उम्र 40 साल निवासी जयसिंह देसर मगरा थाना पाचुना जिला बिकानेर राजस्थान के कब्जे वाले बेग से कुल 2 किलो 750 ग्राम अफीम किमती पांच लाख रूपये एक एन्ड्रोईड मोबाईल किमती 5 हजार रुपये का पकड़ा गया जो आरोपी रामचन्द्र खींचड कब्जे से कुल 2 किलो 700 ग्राम अफीम किमती पांच लाख रुपये को जप्त कर थाना कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रंमाक 129ध—2023 धारा 8— 18 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार शुदा आरोपीः.
— आरोपी रामचन्द्र खीचड़ पिता हरिकिशन विश्नोई उम्र 40 साल निवासी जयसिंह देसर मगरा थाना पाचुना जिला बिकानेर राजस्थान
जप्त मश्रुकाः. कोतवाली पुलिस द्वारा एक आऱोपी से 2 किलो 750 ग्राम अफीम किमती 5 लाख रूपये व एक विवो कंपनी का एन्ड्रोईड मोबाईल किमती 5 हजार रुपये जप्त किया गया
पुलिस टीमः. उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अमित सोनी ए उनि वरसिंह कटाराए उनि भारत भाबर, काप्रआर 368 मुनव्वर उद्दीन शेख, काप्रआरण् 52 दीपक दास बैरागी, काप्रआर 402 कमलेश भदोरिया, काप्रआरण् 121 अर्जुनसिंह राठौर , आर 236 भानुप्रतापसिंह काप्रआऱ 400 घनश्याम मालेचा आदि का सराहनीय योगदान रहा है।