मंदसोर। मंदसौर ज़िले के भानपुरा थाना इलाक़े में गंभीर घटना हुई है। जंगली जानवरों का शिकार करने वाले शिकारियों नए एक व्यक्ति को गोली मार दी। गाँव हरिगढ़ की पास की घटना है। कारू पिता रामा बंजारा,44 साल गेंहू के खेत में बैठा था, तभी उसे गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। आनन फ़ानन में उसे अस्पताल ले गए। कोटा उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जंगली सुअर मारने वाले ने गोली चलायी, घायल गेहूं के खेत में बैठा था, गेहूं के पोधे हिल रहे थे, शिकारी को लगा सुअर है, तो गोली मार दी, गाँव के ही मोहन बंजारा, बजेसिंह, भीमा बंजारा पर शंका है, शिकारी सभी ग़ायब हो गये है, सूचना पर टीआई अवनिश श्रीवास्तव मोके पर पहुँचे। मामले की जाँच शुरू कर दी है।