810 ग्राम अवैध अफीम जब्त, बाइक से कर रहा था अफीम की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 7, 2023, 1:22 pm


मंदसौर। दलोदा थाना पुलिस ने बाइक सवार तस्कर के कब्जे से एक लाख के कीमत की 810 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस को थाना क्षेत्र में अवैध अफीम तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर अफीम की तस्करी करने वाला हैं।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सरसोद फंटा आक्या गांव के निकट नाकाबन्दी कर बाइक क्रमांक MP14 MZ4180 को रोककर चालक को हिरासत में लिया। युवक की तलाशी के दौरान उसके पेट पर बंधी प्लास्टिक की थैली में 810 ग्राम अफीम बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महेश शर्मा पिता भंवरलाल शर्मा (25) निवासी भावगढ़ मन्दसौर का होना बताया। आरोपी ने बताया की वह अवैध अफीम को पवन पिता राधेश्याम शर्मा निवासी भावगढ़ से लेकर आया था।
मामले में अफीम उपलब्ध करवाने वाले युवक को भी सह आरोपी बनाया है, पुलिस इसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved