मंदसौर—नीमच। बीते दिनों बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। अफीम गेहूं इसबगोल धनिया जैसी फसल में ज्यादा नुकसान हुआ है। अफीम की फसल को बचाने के लिए किसानों ने डिस्पोजल गिलास लगा दिए। ताकि अफीम को धुलने से बचाया जा सके। सरकार ने मालवा में हुए नुकसान को लेकर सर्वें के आदेश दे दिए है, संभावना व्यक्ति की जा रही है कि गेहूं, चना, धनिया व अन्य फसलों का तो मुआवजा मिल जाएगा, लेकिन अफीम फसल का मुआवजा नहीं मिलेगा, क्योंकि नारकोटिक्स विभाग द्वारा मुआवजा का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में किसानों को मुश्किलों का सामना करना पडेगा। आपको बता दें कि किसान कई सालों से अफीम खेती को प्राकृतिक आपदाओं के कारण हो रहे नुकसानी का मुआवजा देने की मांग कर रहे है, लेकिन यह मांग नहीं मानी जा रही है।