प्रतापगढ। प्रतापगढ जिले की उपकारा गृह छोटीसादडी में कैदियों की मौज हो रही है। आपको जेल में हर कैदी के पास मोबाइल मिल जाएंगे, जो वाटसएप व साधारण कॉल के जरिए अपने साथी गुंडे, बदमाशों व अन्य लोगों से बातचीत कर रहे है। उपजेल में करीब 27 कैदी है, इसमें से कुछेक कैदी खूंखार है और शातिर है, जो जेल के अंदर ही धोखाधडी, वसूली, फिरौती जैसी घटनाओं को अंजाम दिलवा रहे है और पूरी गैंग को जेल के अंदर से ही चला रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शैम्पू के पाउज में सीमें भिजवाई जा रही है तो मोबाइल भी साबुन के अंदर या अन्य सामग्री की आड में भिजवा रहे है। बाहर का खाना और मोबाइल सुविधा के लिए करीब दस से पंद्रह हजार रूपए मासिक बंदी जेल अधिकारियों द्वारा ली जाती है और इन्हें कोई रोकटोक नहीं है। जेल प्रशासन को पैसा देकर छोटीसादडी जेल को ऐशगाह बना दिया है। यह जेल कैदियों के लिए मौज मस्ती का स्थान बन गई है। इसलिए कोई कैदी यहां से जाना नहीं चाहता।इधर कैदियों से पैसा लेकर वसूली करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की भी मौज हो रही है।
नीमच जिले का शातिर महाठग आॅपरेट कर रहा है जेल के अंदर से ही गैंग कुछ माह से महाठग शैलेंद्र उर्फ कालू बैरागी पिता पप्पूदास बैरागी निवासी पिपलोन थाना नीमच सिटी छोटीसादडी जेल में बंद है। गोमाना के एक व्यक्ति के साथ लाखों रूपए की धोखाधडी को कालू बैरागी ने अंजाम दिया और दूसरी महिला को खडी कर फर्जी एग्रीमेंट कर 35 लाख रूपए की धोखाधडी को अंजाम दिया, नीमच में भी कालू बैरागी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। कई किसानों से अफीम पटटे दिलाने के नाम पर भी धोखाधडी की गई है। शैलेंद्र उर्फ कालू बैरागी छोटीसादडी जेल में मोबाइल चला रहा है और जेल के अंदर से ही धोखाधडी करने वाली गैंग को चला रहा है।