पिस्टल से फायर करते हुए डांस करने वाले दो युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 9, 2023, 6:26 pm

प्रतापगढ। अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी अमित कुमार के निर्देशन में जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। इसी के तहत कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। 6 मार्च के दिन पुलिस को सूचना मिली दो व्यक्ति बस स्टैंड बसाड़ पर खड़े हैं। जो कोई वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। कुछ समय पहले इनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दोनों व्यक्ति हाथों में अलग-अलग पिस्टल हराकर डीजे पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मिली सूचना की जगह पहुंचे मुखबिर के बताए हुलिए के दो व्यक्ति रोड के किनारे खड़े मिले जिनको अपना नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम अमन (19) खान पुत्र कमल खान पठान निवासी गोरधनपुरा थाना हथूनिया, दूसरे ने अपना नाम नदीम(21) खां पुत्र जाकिर खां पठान निवासी मोखमपुरा थाना हतुनिया होना बताया। जिसके बाद दोनों की तलाशी ली गई तो अमन खान के पास एक देसी पिस्टल मिली। अमान खान को उक्त पिस्टल के कागजात अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा गया। उक्त दोनों से वीडियो के बारे में पूछा तो वीडियो को देखकर बताया कि इस वीडियो में हम दोनों ही हैं। जो पिस्टल लहरा कर डांस कर फायर करना कबूल किया। पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया देसी पिस्टल जप्त की।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved