जुआ खेलते 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 64500 रूपए किए जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 10, 2023, 4:52 pm


चित्तोडगढ। निम्बाहेडा सीआई फूलचन्द टेलर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि वाम नगर में रोड़ के किनारे के पास पेड़ के नीचे 9-10 व्यक्ति घोड़ी दाना पर जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस की टीम वाम नगर पहुंची। जहां एक मकान में पीछे खुले मैदान में 08-09 व्यक्ति घोड़ी दाना पर जुआ सट्‌टा खेलते हुए नजर आए, जो पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगे। जिनको पुलिस द्वारा घेरा देकर पकड़ा। पुलिस द्वारा घोड़ी दाना खेल रहे नया बाजार निवासी मोहसीन पुत्र अकबर खां पठान, कंघी मोहल्ला निवासी मोहम्मद परवेज पुत्र मोहम्मद रफीक पठान, शास्त्री कॉलोनी निवासी साजिद खान पुत्र सलीम खान पठान, कंघी मोहल्ला निवासी इमरान पुत्र छोटू खा पठान, राधेश्याम पुत्र हुक्मीचन्द गवारिया, नया बाजार निवासी जावेद खान पुत्र नादिम सहीदी पठान, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी हफीज खा पुत्र शक्कर खां पठान, कच्ची बस्ती निवासी मेहनुद्वीन शाह पुत्र मेहबुब शाह फकीर एवं बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी खालिद खान पुत्र शरीफ खान पठान द्वारा सार्वजनिक स्थान पर घोड़ी दाने पर दांव लगा जुआ खेलना पाया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 64500 रूपए और तीन घोड़ी दाने जब्त कर उक्त नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved