अफीम काश्तकारों को हक दिलाने के लिए सडक पर उतरे कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया, ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग रखी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 10, 2023, 7:04 pm

मल्हारगढ। मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने शुक्रवार को किसानों के हितो के लिए हुकार भरी और नारकोटिक्स कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि 4 मार्च से 6 मार्च तक विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने अफीम उत्पादक किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। किसान अपनी औसत को पूरा करने को लेकर चिंतित होकर परेशान है और उसे पट्टा कटने के डर अभी से सता रहा है। क्षेत्र में कही कही इतनी अत्यधिक ओलावृष्टि हुई कि चिरी हुई अफीम धूल गई व डोडे भी फट गए। केंद्र सरकार और नारकोटिक्स विभाग के बने हुए कठोर नियमों के चलते प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त अफीम की फसल पर किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिल पाई है जबकि नुकसान सामने दिख रहा है। इसको लेकर केंद्र सरकार शीघ्र नियमों में संसोधन करें। अन्य फसलों की तरह बीमा भी होना चाहिए। क्योंकि बहुत बार किसान की कड़ी निगरानी के बावजूद घर में रखी हुई अफीम चोरी हो जाती है और खेत से चोर डोडे भी तोड़कर लेते जाते है फिर गलती किसान की मानकर उसका पट्टा निरस्त कर दिया जाता है। इस अवसर पर उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved