मंदसौर। मंदसौर जिले के सुवासरा में शुक्रवार को बस स्टैंड स्थित मोतीमहल होटल में ममता बागरी का शव मिला था। शव मिलने के बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय को हत्या ट्रेस करने के आदेश दिए। थाना प्रभारी श्री मालवीय ने मात्र दो घंटे में हत्या को ट्रेस कर दिया। युवति का प्रेमी ही कातिल निकला है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तुफान पिता बापूलाल बागरी उम्र 24 वर्ष निवासी बागरीखेडा थाना सुवासरा ने पूछताछ में बताया कि मृतिका ममता बागरी से वह प्यार करता था, नौ माह पहले उसके साथ ममता भाग गई थी। इस मामले में थडौद थाने में गुमशुदगी दर्ज थी। थडौद थाने में बयान देने के लिए जाना था, इसलिए ममता और वह सुवासरा होटल में रूके, होटल मे ममता बयान देने से मना करने लगी तथा बौली की थडौद गई तो उसके घर वाले उसे ले जाएंगे। इस कारण दोनों में झगडा होने लगा और उसने गुस्से में आकर गला घोंटकर ममता की हत्या कर दी।