अफीम के कुंडे का खडा तोड: मल्हारगढ थाने में पदस्थ एक आरक्षक और अन्य प्रायवेट व्यक्तियों ने मिलकर नाहरगढ थाना क्षेत्र में किया 12 पेटी का खेल, किसान जमीन बेचने पर मजबूर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 11, 2023, 1:31 pm

मंदसौर। अफीम उत्पादक मंदसौर जिले में मादक पदार्थ की तस्करी आम बात है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने तामम पुलिस अधिकारियों को मादक पदार्थ की धरपकड के मामले में पूरी पादर्शिता के साथ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दे रखे है, फिर भी जिले में कलाकार पुलिसकर्मी कमाल दिखा ही देते है। कुछ माह पहले सीतामउ थाना क्षेत्र में कमाल दिखाया था तो एसपी साहब ने उन पर कार्रवाई की। हाल ही में कुछेक पुलिसकर्मियों ने मिलकर एक किसान को टारगेट किया और 12 पेटी का खेल किया है। सूत्रों से मिली जानकारी मल्हारगढ थाने में पदस्थ जीरन क्षेत्र के एक चर्चित आरक्षक ने तोडबटटे की योजना बनाई, इसमें एक एसआई को भी शामिल किया और प्रायवेट लोगों के साथ मिलकर नकली नारकोटिक्स की टीम बनाकर चार किलो अफीम के मामले में तोडबटटा किया। बताया जा रहा है कि नाहरगढ थाना थाना क्षेत्र के एक किसान को पैसे की जरूरत थी, उसने अफीम का कुंडा देने की ठानी, ताकि परिवार में शादी निपट जाए, लेकिन उसे क्या पता था, कि लूटने वाला पुलिस वाला नकली खरीदार है, असल में तो उसको तोडबटटा कर पैसा कमाना है। होली के आसपास किसान को ​बुला लिया और आठ—दस व्यक्ति आ धमके और बोलने लगे कि वे नारकोटिक्स से है। करीब 12 पेटी में तोड हुआ।  अब खबर छनकर आई है कि नारकोटिक्स की टीम तो थी ही नहीं, मल्हारगढ थाने में पदस्थ एक अदने से आरक्षक का गेम प्लॉन था। अब देखना यह है कि अफसर इस मामले में संज्ञान लेते है या फिर किसान की जमीन बिकती है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved