मंदसौर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के द्वारा विपिन जैन को मंदसौर जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। विपिन जैन लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे। वर्ष 2015 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वे दलौदा ग्राम पंचायत में सरपंच रहे। गांव में बेहतरीन विकास के लिए विपिन जैन को पंचायतीराज शशक्तिकरण और अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत भी किया गया। कांग्रेस कमेटी के जनरल सेकेट्री केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी आदेश में विपिन जैन को मंदसौर जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।