सोशल मीडिया में पिस्टल के साथ रील बनाने का शौक था, पिस्टल खरीदने के लिए पहुंचा और पुलिस आ धमकी,शोक के चक्कर में जा पहुंचा सलाखों के पीछे
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 11, 2023, 7:39 pm


चित्तोडगढ। निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग को पिस्टल खरीदने के मामले में पकडा है। पूदताछ में उसने बताया कि वह सोशल मीडिया में पिस्टल के साथ रील बनाकर अपलोड करना चाहता था, इस शोक को पूरा करने के लिए उसको पिस्टल की जरूरत थी। वह लोगों को डराना धमकाना भी चाहता था।  इसीलिए उसने अपने दोस्त भरत से 40 हजार रुपए में यह रिवाल्वर खरीदी थी। पुलिस ने फिलहाल बाल अपचारी को बाल संप्रेषण गृह में भेज दिया और भरत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस भरत टेलर से आगे की पूछताछ कर रही है। इस टीम में कॉन्स्टेबल सुमित कुमार, विजय सिंह, ज्ञान प्रकाश, हेमंत शामिल थे।
ASI सूरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मंडी चौराहे पर एक रिवाल्वर के साथ एक व्यक्ति खड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस जाब्ता पहुंचा। पुलिस को देखते ही युवक डर गया। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह नाबालिग है। उसकी उम्र 16 साल है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक रिवाल्वर जप्त किया। पूछताछ के दौरान बाल अपचारी ने बताया कि उसने यह रिवाल्वर अपने दोस्त श्रीराम कॉलोनी निवासी भरत (23) पुत्र ओमप्रकाश टेलर से खरीदी थी। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और आज शनिवार को सुबह भरत के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved