नीमच। विगत दिनों रतलाम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें महिला शरीर साधकों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अपनी बॉडी का प्रदर्शन किया गया था। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भुनाने की कोशिश करना शुरू कर दी है। रविवार को विजय टॉकिज चौराहे पर कांग्रेसियों ने शिवराज सरकार का पुतला फूंका, इस दौरान पुलिस से नोंकझोक भी हुई। पुलिस ने पुतले को छिनने की कोशिश की, आधा पुतला पुलिस के पास रह गया और आधा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास। आधे पुतले को ही कांग्रेसियों ने जला दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर, मुकेश कालरा, हरगोविंद दीवान सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे।