पाली। ASP ब्रिजेश सोनी ने बताया कि एसपी डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देश पर देसूरी थाने क हरिओम आश्रम के निकट देसूरी पुलिस काबंदी कर रही थी। इस दौरान देसूरी नाल से बाइक पर आ रहे दो जने नाकाबंदी देख वापस जाने लगे। शक होने पर पुलिस ने रोका और तलाशी ली तो उनके पास 1 किलो अफीम का दूध मिला। जिसकी बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए के करीब है।इस पर पुलिस ने उदयपुर जिले के हिरण मगरी सेक्टर 6 एकलिंगपुरा निवासी 58 साल के गंगादास पुत्र गोविन्द वैष्णव और चित्तौड़गढ़ आकोलागढ़ निवासी 32 साल के लालचंद पुत्र पृथ्यवीराज गुर्जर को गिरफ्तार किया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस दूध को पाली जिले में सप्लाई करने आ रहे थे। इस दौरान नाकाबंदी में पकड़े गए।