एमपी पुलिस से फरार चल रहे दो तस्कर राजस्थान में 31 किलो डोडाचूरा के मामले में पकडाए, मनासा पुलिस हनुमानगढ जिले टिब्बी थाने में पूछताछ के लिए पहुंची
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 5, 2022, 1:00 pm

नीमच। मनासा थाने से फरार चल रहे 2 तस्कर राजस्थान की हनुमानगढ जिले की टिब्बी थाना पुलिस के हत्थे चढे है। दोनों को 31 किलो डोडाचूरा के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए मनासा पुलिस टिब्बी थाने पहुंची है। 30 सितंबर को मनासा पुलिस ने 57 किलो डोडाचूरा पकडा था। इस प्रकरण में पूरण और छिदर गिरफ्तार किए थे। दोनों पूछताछ में बताया ​था कि रोशन सिंह उर्फ छिन्द्र सिंह (19) पिता दर्शन सिंह और कुलवंत सिंह (23) पिता दर्शन सिंह रायसिख निवासी ख्यालीराम वाली ढाणी सुरेवाला को उक्त डोडाचूरा देने वाले थे।  थाना प्रभारी सुभाष चंद कच्छावा ने बताया कि एसपी ने अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी सुभाष चंद ने टीम के साथ एनजीसी पटड़े पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान बाइक सवार नाकाबंदी को देखकर वापसी भागने का प्रयास करने लगे। टिब्बी पुलिस ने बाइक सवार का पीछा कर भागने का कारण पूछा तो वो वह सही जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को 2 कट्टे मिले, जिसमें 31 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने दोनों तस्करों रोशन सिंह उर्फ छिन्द्र सिंह (19) पुत्र दर्शन सिंह और कुलवंत सिंह (23) पुत्र दर्शन सिंह रायसिख निवासी ख्यालीराम वाली ढाणी सुरेवाला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है। ये दोनों मनासा में भी 57 किलो डोडाचूरा के मामले में आरोपी है। मनासा टीआई केएल डांगी ने बताया कि हमें राजस्थान में पकडाए जाने की सूचना मिली है। टीम गई है।

57 किलो डोडाचूरा में मौके से पकडाए दो आरोपियों में से एक आरोपी पिपलियामंडी से फरार हुआ— 30 सितंबर को मनासा पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से 57 किलो डोडाचूरा जब्त किया था। मनासा पुलिस आरोपियों को ​पिपलियामंडी लेकर जा रही थी, तभी रेलवे फाटक बंद होने के कारण पुलिस की गाडी रूक गई। इसी दौरान एक आरोपी छिदर हथकडी खोलकर फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved